मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मसूरी एलबीएस अकादमी दौरे के मद्देनजर एल0आई0यू0 यूनिट मसूरी की टीम व विदेश शाखा देहरादून
द्वारा होटलों में सत्यापन अभियान चलाया गया। वहीँ होटल संचालकों सतर्क रहने के साथ ही किसी भी संदिग्ध के प्रतीत होने पर सूचित करने के निर्देश दिए गये है।
सोमवार को प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से एल0आई0यू0 मसूरी की टीम व विदेश शाखा देहरादून
ने गांधी चौक से केम्पटी रोड तक के शिल्टन, क्लासिक हाईट, रतन, जीत, विष्णु पैलेस, देवलोक, द्वापर, लाईब्रेरी रेजीडेंसी, क्वीन प्लाजा, मसूरी रेजीडेंसी, शालीमार, सिल्वर रॉक, मधुबन आदि होटलो में सत्यापन हेतु चैकिंग अभियान चलाया और होटल प्रबंधको को सतर्क रहने के साथ ही किसी भी व्यक्ति के संदिग्ध प्रतीत होने पर तुरंत स्थानीय पुलिस व एल0 आई0 यू0 को सूचित करने
को निर्देशित किया गया।
वहीँ चैकिंग के दौरान उपलब्ध होटल में ठहरे बाहरी व्यक्तियों की आई0 डी0 सत्यापन
हेतु सम्बन्धित राज्य के जनपदों को प्रेषित की जा रही है। इसके अतिरिक्त
गांधी चौक से केम्पटी रोड होते हुए अकादमी गेट तक लगी चाय , सब्जी ठेली,
नाई, रेस्टोरेंट आदि में कार्यरत बाहरी व्यक्तियों व LBS अकादमी परिसर मैं
कार्यरत मजदूरों, तिब्बती होम फाउंडेशन, पोलो ग्राउंड में कार्यरत मजदूरों
तथा एल बी एस एकेडमी गेट, पोलो ग्राउंड तक दुकानदार/ किराएदार का भौतिक
सत्यापन किया गया। चेकिंग के दौरान
किसी संदिग्द व्यक्तियों का होना प्रकाश में नही आया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours