साईं कीर्तन यात्रा में श्रद्धालुगण |
शनिवार को कुलडी बाजार स्थित सांई मंदिर में आयोजित सांई संध्या में गायक विनोद डिमरी, रेखा सांई और रश्मि सांई नें सांई बाबा के भजनों को अपने सुरों में गाकर पंडाल में मौजूद श्रदालुओ को मंत्रमुग्ध कर दिया। साईं के धुनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे और साईं का आशीर्वाद प्राप्त किया।
साईं बाबा की डोली यात्रा के दौरान प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु |
इस मौके पर सांई मंदिर समिति के अध्यक्ष हरिमोहन गोयल ने बताया कि विगत कई सालों से मंदिर समिति द्वारा प्रत्येक साल सांई संध्या का आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी धर्मों के साईं भक्त शामिल होकर सर्वधर्म सम्भाव का संदेश देते हैं।
इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, सचिव सुरेंद्र सिंघल, कोषाध्यक्ष एस मूर्ती सहित समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours