देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार का गरीब जनता पर एक और मार कर दी है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को बंद कर दिया गया है। 


उन्होंने कहा कि पहले तो किसानों की ऋण माफी को लेकर सरकार के मुखिया साफ कर चुके है कि किसानों का कोई ऋण माफ नहीं होगा। उनका कहना है कि डबल इंजन सरकार की नाकामी के कारण मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को बंद कर देना, गरीब जनता के साथ मजाक है।  स्वास्थ्य बीमा योजना से गरीब एवं मध्यम वर्ग को अपनी बीमारियों के इलाज की सुविधा से लाभ मिल रहा था। पहाड़ की जनता जो चिकित्सा सुविधाओं के लिए तरसती रही है । पहाड़ो में चाहे हॉस्पिटल हो या कोई सरकारी डिस्पेंसरी हो वहां पर डॉक्टर है तो दवा नही है, सुविधाओं के नाम पर परीक्षण उपकरण बंद या खराब पड़े है। पहाड़ की जनता स्वास्थ्य बीमा योजना से बड़े हॉस्पिटलों में अपना इलाज का लाभ के द्वारा स्वस्थ हो रहा था। उत्तराखंड की भाजपानीत सरकार ने स्वास्थ्य बीमा योजना बंद करके जनता पर एक और कुठाराघात किया है। उत्तराखंड क्रान्ति दल सरकार के प्रत्येक जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता को लामबंद करके बेनकाब करेगा। राज्य की जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों को लेकर उत्तराखंड क्रान्ति दाल सरकार को घेरेगा।


कांग्रेस ने योजना को बंद किये जाने की निंदा की 

महानगर कांग्रेस महासचिव महेश जोशी ने प्रदेश सरकार द्वारा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को बंद करने की निंदा की और इसे राज्य की भाजपा सरकार की संवेदनहिनता करार दिया है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बीमा योजना से आम जन लाभान्वित हो रहा था। जिसे इलाज में आर्थिक रूप से मदद मिल रही थी। राज्य सरकार का इसको बन्द करने का निर्णय अविवेकपूर्ण फैसला है। इससे आम आदमी बुरी तरह प्रभावित होगा, जिससे जनता में बहुत आक्रोश है। 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours