मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो:
एतिहासिक मसूरी शरदोत्सव 2017 की तैयारियाँ पूरी हो गयी हैं. नगर पालिका व सरकार के सहयोग से शगुन पैलेस में 25 अक्टूबर से 30
अक्टूबर तक छः दिवसीय मसूरी शरदोत्सव का आयोजन
किया जाएगा,
जिसका उद्दघाटन 25 अक्टूबर को शहरी विकास मंत्री अथवा सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा. शरदोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेल प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएँगे.
शरदोत्सव के ब्राउसर का विमोचन करते पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल व सभासदगण |
रविवार को कुलड़ी स्थित एक रेस्टोरेंट में पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल व सभासदों द्वारा मसूरी शरदोत्सव 2017
के ब्राउसर का विमोचन किया गया. इस अवसर पर मल्ल ने कहा कि मसूरी शरदोत्सव का विशेष संस्कृतिक महत्व है, जहाँ से हमारी संस्कृति की पहचान के साथ ही प्रतिभावान कलाकारों का को उभरने का मौका मिलता है.
पत्रकार वार्ता करते पालिकाध्यक्ष |
इस अवसर पर प्रेस वार्ता
करते हुए मल्ल ने बताया कि शरदोत्सव 2017
का
शुभारम्भ लंढौर से किताबघर तक शोभायात्रा निकालने के
साथ किया जाएगा. जिसके
बाद शरदोत्सव ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रमों का आगाज
हो जाएगा. उन्होंने
बताया कि सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत विभिन्न
दिवसों में स्थानीय व
बालीवुड कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने के अतिरिक्त खेल संघ द्वारा खेल प्रतियोगिताये भी आयोजित की जायेंगी.
वहीँ मल्ल ने बताया कि शरदोत्सव में पहली बार आईटीबीपी के मनमोहक बैंड भी अलग- अलग स्थानों पर प्रदर्शन करेंगे व पर्यटकों एव स्थानीय लोगो को आकर्षित करने का कार्य करेंगे. इसके साथ ही विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी जायेंगी. वहीँ उन्होंने कहा कि विभिन्न दिवसों में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के द्वारा सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन किया जाएगा.
वहीँ उन्होंने कहा कि
शरदोत्सव के सफल आयोजन के लिए होटल एसोसिएशन व व्यापार संघ के साथ ही अन्य
संस्थाओं से भी सहयोग लिया जाएगा.
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि शरदोत्सव
के आयोजन में जो भी खर्चा होगा वह इको शुल्क से प्राप्त धनराशी से वहन किया जाएगा.
इस मौके पर पालिका सभासद जसबीर कौर, वीरेंद्र पंवार, अरविन्द गुसाईं, शिवानी भारती व उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी मौजूद रहे.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours