जौनपुर, जौनसार
और रंवाई घाटी की लोक संस्कृतिक महाभारत कालीन है, इसे बचाये रखने की जरूरत
टिहरी गढ़वाल/मसूरी आज तक संवाददाताI बुधवार को 28वां अगलाड़ घाटी क्रीड़ा खेलकूद एंव
सांस्कृतिक समारोह का देर रात
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआI समापन समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय, पेयजल और आबकारी मंत्री
प्रकाश पंत और पूर्व कैबिनेट मंत्री व राजपुर विधायक खजान दास ने दीप
प्रत्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि महाभारत कालीन परम्परा को जीवित रखने का काम क्षेत्र के लोग कर रहे है, जो एक सहारहानीय कदम हैI उन्होने कहा कि जौनपुर, जौनसार और रंवाई घाटी की लोक संस्कृतिक महाभारत कालीन है, इसको बचाये रखने के लिये सत्तत प्रयास किये जाने की जरूरत है। उन्होने क्षेत्र के लोगो को आश्वस्त किया कि कैम्पटी क्षेत्र को नगर पंचायत बनाने की मांग पर वे जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक करेगें व नगर पंचायत बनाने में आने वाली दिक्कतो को दूर करने का प्रयास करेगें। उन्होने कहा कि कैम्पटी के लिये प्रस्तावित पेयजल योजना शासन में लंबित है, इसका भी परीक्षण कराकर शीघ्र दीर्घकालिक योजना तैयार की जायेगी।
समारोह में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रकाश पन्त व विधायक खजान दास |
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि महाभारत कालीन परम्परा को जीवित रखने का काम क्षेत्र के लोग कर रहे है, जो एक सहारहानीय कदम हैI उन्होने कहा कि जौनपुर, जौनसार और रंवाई घाटी की लोक संस्कृतिक महाभारत कालीन है, इसको बचाये रखने के लिये सत्तत प्रयास किये जाने की जरूरत है। उन्होने क्षेत्र के लोगो को आश्वस्त किया कि कैम्पटी क्षेत्र को नगर पंचायत बनाने की मांग पर वे जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक करेगें व नगर पंचायत बनाने में आने वाली दिक्कतो को दूर करने का प्रयास करेगें। उन्होने कहा कि कैम्पटी के लिये प्रस्तावित पेयजल योजना शासन में लंबित है, इसका भी परीक्षण कराकर शीघ्र दीर्घकालिक योजना तैयार की जायेगी।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रकाश पंत ने कहा कि
पूर्व की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश का आर्थिक संतुलन को बिगाडने का काम किया है,
और वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश को आर्थिक संकट ने उभारने का हंरसभव प्रयास
किया जा रहा हैI उन्होने कहा कि इस वर्ष राज्य का राजस्व 15 हजार 97 करोड
रूपये का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 6 महिनों में ही करीब साढे 9 हजार करोड
रूपये का राजस्व एकत्रित किया जा चुका हैI उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश के विकास और आर्थिकी को मजबूत करने के लिये हरसम्भव प्रयास कर रहे है, जिसके परिणाम आने भी शुरू
हो गए है।
इससे पहले कब्बडी में स्पोर्ट्स क्लब गाँवखेत
भेडियान ने 3 अंक से जीत हासिल की द्वितीय स्थान ग्राम सभा भटोली की टीम
रही। वहीँ बालीबाल में प्रथम स्थान स्वर्ण जंयन्ती बाण्ड़ासारी सिलवाड़
व द्वितीय स्थान पर आशियाना क्लब शंकरपुर की टीम रही। सांस्कृतिक
कार्यक्रम में रा०इ०कालेज कैम्पटी ने प्रथम स्थान व सिद्ध हमारी पाठशाला
काण्डीखाल द्वितीय स्थान पर रही। बालिका दौड़ में रंजिता नवाडीधार व दूसरे
स्थान किरण सजवाण ने प्राप्त किया व बालक दौड़ में नागेन्द्र सजवाण बेल व
द्वितीय स्थान पर प्रदीप नवाड़ीधारने प्राप्त किया। इन खेलों के साथ साथ
संतरज में आनन्द सिंह तोमर व द्वितीय स्थान विरेन्द्र पंवार (जिप्सी) ने
प्राप्त किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुति देते कलाकार |
वही सांस्कृतिक संध्या में स्कूली छात्र-छात्राओं व
युवा दिलों की धड़कन जौनसारी गायक मनोज सागर व उनकी टीम ने जनता को घोटा
सेमानिये, चुनू भाई जी, दारुवा पी के दरवाडी लो व अनेक जौनसारी, हिमांचली
गानो से मंत्रमुग्ध किया। सांस्कृतिक संध्या का संचालन
सुनील सजवाण द्वारा किया गया।
वहीँ भाजपा नेता राजेश नौटियाल व पूर्व ब्लाक
प्रमुख गीता रावत ने कबीना मंत्री प्रकाश पंत के समक्ष क्षेत्र की प्रमुख
समस्याएं रखी।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र पंवार, उपाध्यक्ष कमल
रावत, सचिव विजेन्द्र पंवार, सुभाष रमोला,व्यापार मण्डल अध्यक्ष किशन
पंवार, सुन्दर रावत, पूर्व प्रधान प्रेम सिंह पंवार, राजेन्द्र रावत, भरत पंवार, सिकन्दर राणा, मुकेश पंवार, जयपाल राणा, ग्राम प्रधान बचन दास, जवाहर सिंह, जगत
पंवार,संसार राणा, ग्राम प्रधान सीमा पंवार, विनीता पंवार, राजेन्द्र
प्रसाद नौटियाल, जयपाल राणा,राजेश सजवाण, सिकेन्द्र रौतेला, व क्षेत्र की
जनता मौजूद रही।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours