मसूरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय मसूरी दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने जिलाधिकारी एलबीएस अकादमी पंहुचे, जहाॅ उन्होने अकादमी निदेशक उपमा चौधरी  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की  और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
 
सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में लगे फायर के जवान
26 अक्टुबर से 27 अक्टुबर तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाल बहादूर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के दौरे को लेकर शासन-प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी ए एस मुरूगेषन ने एलबीएस अकादमी पंहुचकर अकादमी निदेशक उपमा चौधरी, एडीएम एसपीजी, एलआईयू युनिट, विदेश शाखा, उपजिलाधिकारी, एसएसपी, जल संस्थान, लोक निर्माण, एन एच,  विद्युत विभाग, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सहित कई विभागीय अधिकारियों के साथ आॅन्तरिक और बाहरी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारीयों को सख्त निर्देश दिये है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने पोलोग्राॅउड जाकर हैली पैड का भी निरिक्षण किया है। वहीं हैप्पीवली क्षेत्र के चारों कोनो को सुरक्षा के घेरे में रखने के पुलिस प्रशासन को निर्देश दिये है। इसके साथ ही पोलो ग्राॅउड से अकादमी तक सडक में किसी भी प्रकार के वाहनों को प्रतिबंधित रखने के निर्देश भी दिये है। 
 
पीएसी के बसें
वहीँ प्रधानमंत्री के दो दिवसीय दौरे में सुरक्षा व्यवस्था के लिये 6 प्लाटून पीएसी भी मसूरी पंहुच चुकी है, जबकि 26 अक्टुबर तक और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होनी बाकी है। 

बता दें कि प्रधानमंत्री 26 अक्टुबर को एलबीएस अकादमी पंहुचेगे और 27 अक्टुबर को अकादमी के फाउंडेशन कोर्स के आईएएस प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करेंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली वापस लौटेंगे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours