नई दिल्ली। बीजेपी दिग्गज और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर जबरदस्त प्रहार किया। एक न्यूज चैनल से खास बातचीत करते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा कि जय शाह की कंपनी को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जिस तरह बचाव कर रहे हैं वह ठीक नहीं है। यशवंत सिन्हा ने कहा कि पीयूष गोयल समेत तमाम बीजेपी नेता ऐसे बोल रहे हैं जैसे वे जय शाह की कंपनी के CA हैं।
यशवंत सिन्हा ने कहा कि अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी टेंपल इंटरप्राइजेज लिमिटेड में क्या गड़बड़ी है यह जांच का विषय है। लेकिन मोदी के मंत्रियों ने और एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने जिस तरह से कंपनी का बचाव किया है उससे उन्हें काफी ठेस पहुंची है। यशवंत सिन्हा ने कहा कि बीजेपी का नैतिक पतन हो रहा है।
अमित शाह के इस्तीफे को लेकर क्या कहा
अमित शाह के इस्तीफे को लेकर यशवंत सिन्हा ने कहा कि मैं फिलहाल इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना चाहूंगा। मामले की जब तक जांच नहीं हो जाती है तब तक कुछ बोलना उचित नहीं होगा। कोई शख्स इस्तीफा देता है या नहीं यह उसकी नैतिकता पर निर्भर करता है। जैन हवाला में नाम आने के तुरंत बाद आडवाणी ने इस्तीफा दे दिया था। कोर्ट ने तब तक फैसला भी नहीं दिया था। मैंने पार्टी लाइन से झगड़ा कर अपना इस्तीफा दिया क्योंकि मुझे लगा जांच हो जाने तक अपने पद पर नहीं रहना चाहिए। यशवंत सिन्हा ने ये भी कहा कि एक तरफ पीएम कहते हैं कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा। दूसरी तरह ऐसे मामलों में वे चुप रहते हैं।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours