रुद्रप्रयाग। इन दिनों बाजार की सब्जी खाना आम जनता को भारी पड़ रहा है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। खासकर टमाटर और प्यास की कीमतों ने तो आम जनता को रूला दिया है। जनता समझ नहीं पा रही है कि आखिरकार रुद्रप्रयाग में ही सब्जी के इतने दाम क्यों बढ़ रहे हैं। स्थिति यह हो गई है कि कई लोगों ने टमाटर और प्याज लेना ही छोड़ दिया है।

जहां सर्दियों के सीजन में सब्जी के दाम गिर जाते हैं, वहीं इस बार की सर्दी में सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं। हालात ये हो गई कि है प्याज, टमाटर, मटर, गोभी आदि की सब्जी लेना ही लोगों ने बंद कर दिया है। कुछ दिनों से बढ़े सब्जियों के दाम से आम जनता परेशान हो गई है। सबसे ज्यादा वृद्धि टमाटर, मटर, प्याज और फूल गोभी के दामों में हुई है। टमाटर 70, फूल गोभी 50, प्याज 60, मूली 30, मटर 80, गाजर 60, शिमला मिर्च 80, बंदगोभी 40 रूपये प्रतिकिलो बिक रहा है। इतनी महंगी सब्जी खरीदने में आम जनता के पसीने छूट रहे हैं। रुद्रप्रयाग में सब्जियों के दाम कुछ दिन पहले ठीक-ठाक थे, लेकिन अचानक बढ़े आसमान छूते दामों से सब्जी खरीदना भारी हो गया है। स्थानीय जनता का कहना है कि सर्दियों के मौसम में तो सब्जी के दाम गिर जाते हैं, लेकिन जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं। 

स्थानीय निवासी हरि सिंह बिष्ट, चन्द्रमोहन सेमवाल, दशरथ सिंह आदि का कहना है कि सब्जियों के आसमान छूते दामों से आम जनता परेशान है। अचानक सब्जियों के दाम बढ़ाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में सब्जी सस्ते दामों पर बेची जा रही है, लेकिन रुद्रप्रयाग आते ही सब्जी के दाम बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि टमाटर और प्याज सबकी जरूरत है, लेकिन दोनों ही के दाम भारी बढ़े हुये हैं। ऐसे में गरीब तबके के लोगों को सब्जी खरीदने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours