मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। जीआरडी इंस्टीट्यूट मनेजमेंट टेक्नोलोजी राजपुर की बी फार्मा 4th ईयर की छात्रा और मसूरी की बेटी नेहा पडियार राष्ट्रीय डिबेट में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। जिसमे भाग लेने के लिए वह २८ नवम्बर को विशाखापटनम जा रही है। इससे पहले हाल ही में नेहा ने डीआईटी कालेज में आयोजित हुए भाषण प्रतियोगिता में उत्तराखंड से प्रथम स्थान हासिल किया है।
हाल ही में इंडियन फार्मटिकल एसोसिएशन द्वारा डीआईटी कालेज में आयोजित हुए भाषण प्रतियोगिता में उत्तराखंड से जीआरडी इंस्टीट्यूट मनेजमेंट टेक्नोलाजी राजपुर की बी फार्मा 4th ईयर की छात्र व मसूरी की बेटी नेहा पडियार अव्वल स्थान हासिल करने के बाद अब नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए 28 नवम्बर को विशाखापटनम जा रही हैं। नेहा ने नो युअर मेडिसिन विषय पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में 6 से 8 मिनट में दोनों राउंड में अव्वल रही। जिसके आधार पर नेहा को राष्ट्रीय स्तर पर विशाखापटनम में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिला है।
बता दें नेहा पडियार लंढौर कैंट के पूर्व सभासद नरेंद्र पडियार व वर्तमान कैंट सभासद पुष्पा पडियार की बेटी है, और जीआरडी इंस्टीट्यूट मनेजमेंट टेक्नोलोजी राजपुर में अध्यनरत है। उनके पिता नरेंद्र पडियार ने बताया कि प्रदेश से नेहा को प्रतिभाग का मौका मिलने पर उन्हें बहुत ख़ुशी है। उन्होंने बताया कि नेहा को राष्ट्रिय स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अनुमति जीआरडी से मिल गयी है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours