मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो: यदि हौसले बुलंद हों तो मंजिल एक दिन अवश्य कदम चूमती है
यही जनपद टिहरी के सुदुर क्षेत्र मे स्थित रा० इ० का० म्याणी विकासखण्ड
जौनपुर के कक्षा 8 के ऋषभ राणा एवं अनुज कुमार ने अपना दिमाग लगाकर सामान
एकत्रित किया और दिखा दिया की हम भी किसी से कम नहीं है।
ऋषभ राणा एवं अनुज कुमार |
ऋषभ राणा एवं अनुज कुमार ने विधुत पंखा, सब्जी काटने की मशीन तथा सौर ऊर्जा से चार्ज होने वाला
चार्जर, तीन मशीनो का माडल तैयार किया है। जिन्हे ब्लॉक स्तरीय विज्ञान
महोत्सव रा० इ० का०भवान टिहरी गढ़वाल में दिखाएंगे और अपने विद्यालय का
प्रतिनिधित्व करेंगे। पूर्व में यद्यपि विज्ञान अध्यापक मायाराम चमोली नीरज
नैन्दोलिया विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रजापति नौटियाल ने इन्हे
प्रोत्साहित कर माडल बनाने के लिए प्रेरित कर लैव से कुछ आवश्यक सामान भी
उपलब्ध कराया। लेकिन इन छात्रों ने पूरी अपनी विलक्षण बुद्धि का प्रयोग कर
सामग्री जुटाई और तीनों मशीनों का मॉडल तैयार किया।इन दोनों छात्रों को
अपने व्यक्तिगत प्रयास से प्रजापति नौटियाल द्वारा आगामी संपन्न होने वाली
राष्ट्रीय प्रतिमा खोज परीक्षा तथा डा० शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति
परीक्षा में बैठने हेतु आवेदन करवाया।और इन्हें सामान्य ज्ञान की पुस्तक
उपलब्ध करायी है। आशा है ये दोनों छात्र विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
छात्रों की प्रशंसा करते विद्यालय प्रभारी प्रधानाचार्य प्रजापति नौटियाल
एवं समस्त अध्यापको व छात्र छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours