माधौगंज (हरदोई)।।
सपा कार्यकर्ताओं ने  लोकसभा चुनाव के मिशन को फतह करने के लिए गांव- गांव भ्रमण कर यात्रा निकाली। पार्टी की नीतियों को गिनाकर लोंगों को प्रेरित किया।
सोमवार को समाजवादी पार्टी लोकसभा जिताओ मिशन के संयोजक अरविंद सिंह यादव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने  गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियों का बखान किया। क्षेत्र के रोशनपुर, जुजुआमऊ, महमदपुर, मढ़िया, सुआपुर, मवैया होते हुए सुआपुर, नौसझिया, हरपुरा, नईबस्ती, जहदीपुर, तपनौर, गोपलिया, सेलापुर,सेलापुर सहित कस्बे में भ्रमण किया। कार्यकर्ताओं ने  जनधन खाताधारकों को 15-15 लाख न दिए जाने, किसानों 26 प्रतिशत छूट पर बीज न दिए जाने का आरोप लगाए। बीजेपी के किए गए वायदों को पूरा न करने व सपा की नीतियों को गिनाकर लोकसभा चुनाव मिशन को पूरा कराने के लिए लोंगों को प्रेरित किया। इस मौके पर धीरेन्द्र सिंह, रामसिंह, राजबक्स सिंह, लखन सिंह, सोनू, विजेंद्र सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours