मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। मसूरी में भी राज्य स्थापना दिवस पर धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस'की तैयारियों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने विभिन्न स्कूलों व संगठनों के साथ बैठक की।
स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक करते पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल |
शनिवार को माउंटरोज स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक के बाद पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिहं मल्ल नें बताया कि शहीद स्थल झुलाघर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के पश्चात रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होने बताया कि स्थापना दिवस पर स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा रैली निकाली जायेगी। वही शहर के सभी सरकारी और गैर सरकारी भवनों को रंग बिरंगे लाइटों से सजाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के दिन शहीद स्थल झूलाघर में लायंस क्लब हिल्स द्वारा फन गेम्स, संनातन धर्म इंटर कालेज, मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज और एमपीजी कालेज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
बैठक में उपस्थित विभिन्न स्कूलों व संगठनो के प्रतिनिधि |
वहीं कीर्तिनगर नागरिक विकास समिति द्वारा वीर शिरोमणी माधों सिंह भण्डारी पर आधारित लघु नाटक का मंचन भी किया जायेगा। इसके साथ ही खेल संघ द्वारा क्रॉस कंट्री दौड़ व स्केटिंग का आयोजन भी किया जायगा। इसके साथ ही शहर के उन प्रतिभाओं को भी सम्मानित करने का काम करेगी, जिन्होने अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रर्दशन किया है। साथ ही जिन कलाकारों द्वारा शरदोत्सव में उत्त्कृष्ट कार्यक्रम पेश किये गए हैं उनको भी चिन्हित कर पुरस्कृत किया जायगा। इस मौके पर पालिका अधिशासी अधिकारी एमएल शाह, सभासद रमेश भंडारी, विरेंद्र पंवार, प्रेम
खंडुरी, संदीप राणा, नाशीर हुसैन, विरेंद्र राणा, शालिनी गुप्ता सहित अन्य लोग
मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours