देहरादून। रायपुर विधानसभा के वार्ड नंबर 29 एवं 30 की सड़कों की दुर्दशा में सुधार व मरम्मत किये जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया और कहा कि जल्द ही यहां पर सड़कों का निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया तो इसके लिए जनांदोलन किया जायेगा।
डीएम को ज्ञापन सौंपते कांग्रेस कार्यकर्ता। |
प्रदेश एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता पूर्व ब्लाॅक प्रमुख प्रभुलाल बहुगुणा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय मंे इकट्ठा हुए और वहां पर उन्होंने रायपुर विधानसभा के वार्ड नंबर 29 एवं 30 की सड़कों की दुर्दशा में सुधार व मरम्मत किये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया और कहा कि जल्द ही यहां पर सड़कों का निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया तो इसके लिए जनांदोलन किया जायेगा। पिछले पौने दो साल से सीवर लाईन का कार्य पूरा कर लिया गया है और यहां पर सड़कों पर बडे बडे गढढे है तथा लगातार दुर्घटनायें घट रही है और कई स्थानीय लोग घायल हो गये है लेकिन बार बार शिकायत करने के बावजूद भी आज तक इस ओर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है जो चिंता का विषय है।
यहां तक की स्कूल आने जाने वाले छात्र छात्राओं एवं रोगियों को काफी दिक्कत का समाना करना पड़ रहा है और इसकेसाथ ही साथ दुर्घटना होने का हर समय भय बना रहता है एवं जगह जगह पेयजल लाईन की ध्वस्त हो रही है और नालियां तो लगभग समाप्त हो गई है और वैसे तो पूरी रायपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की दुर्दशा है तथा समय पर निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है, जो चिंता का विषय है और इससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश बना हुआ है। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यदि पन्द्रह दिन के बाद सडकों का निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया तो इसके लिए उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही कार्यवाही किये जाने की मांग की गई। इस अवसर पर अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours