विधायक ने की छात्राओं को गरम कोट देने व स्कूल भवन के जीर्णोद्धार की घोषणा
मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूली छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी ने दीप प्रज्जलित कर किया।
मनमोहक प्रस्तुति देती छात्राएं |
सोमवार को मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज के प्रांगण में कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से किया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा दी गयी संस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। वहीँ इस मौके पर स्कूली छात्राओं द्वारा विज्ञान आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी भी लगायी गयी।
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते विधायक व पालिकाध्यक्ष |
इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी ने स्कूल की चार सौ छात्राओं के लिए गर्म कोट देने के साथ ही स्कूल भवन के जीर्णोदार के लिए आगामी साल की विधायक निधि से पुर्ननिर्माण कराने की घोषणा की।
वहीं कालेज की प्रधानाचार्य अनिता डबराल ने वर्षभर का लेखाजोखा रखा व बताया कि बास्केटबाल, बालीबाल, टेबिल टेनिंस आदि खेलकूद में स्कूल की सोलह छात्राओं ने नेशनल प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, कांग्रेस शहर अध्यक्ष व पालिका सभासद जसबीर कौर, शशि रावत, भारत भूषण रस्तोगी, प्रबंध समिति के अध्यक्ष जेके गुप्ता, सुभाषिनी बर्त्वाल, सरदार हरबचन सिंह, मोहन पेटवाल, आलोक मेहरोत्रा सहित नगर के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही अभिभावक भी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours