देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. इन्दिरा हृदयेश ने कहा कि गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष नगर निकाय सीमा विस्तार, प्राइमरी शिक्षकों के आंदोलन समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगा।
नेता प्रतिपक्ष डा. इन्दिरा हृदयेश |
विधानसभा में आयोजित पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश ने कहा कि नगरपालिका, नगरनिगम और नगरपंचायत सीमा विस्तार को लेकर सरकार को घेरा जाएगा। सीमा विस्तार पर मंत्री और सरकार खामोश हैं। विपक्ष सरकार के फैसले को लेकर कोर्ट जाएगा। सरकार गांव को कक्रीट जंगल बनाने की तैयारी कर रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कांग्रेस प्राइमरी शिक्षकों के समर्थन में है। शिक्षकों के जेल भरो आंदोलन में कांग्रेस उनका समर्थन करेगी। ट्रांसफर एक्ट और लोकायुक्त एक्ट लागू न करने पर भी नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई। कहा कि विपक्ष कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में शामिल नहीं होगा। यदि सरकार माने की पिछली बार चूक हुई तो कार्यमंत्रणा समिति में जाएंगे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours