मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। मसूरी शहर महिला कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर काला दिवस मनाया व भाजपा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बुधवार को गांधी चैक पर महिला कांग्रेस अध्यक्षा जसबीर कौर के नेतृत्व में शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर काला दिवस मनाते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ गांधी चैक पर धरना-प्रर्दशन किया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्षा जसबीर कौर ने कहा कि आज नोटबंदी को एक साल पूरे हो गए हैं, और भाजपानीत केंद्र सरकार ने जिस काले धन को बाहर निकालने की बात कर पूरे देश की जनता को नोटबंदी के दल-दल में झोंक दिया था, नोटबंदी के एक साल बाद भी काले धन का कहीं पता नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता को मात्र जुमलेबाजी में फंसाया जा रहा है। कौर ने कहा कि बढती मंहगाई दिनों दिन लोगों की कमर तोड़ती जा रही है, पहले जिन गरीब लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ते दामों पर राशन मुहैय्या कराया जा रहा था,वह राशन भी अब धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है, साथ ही गैस सलेंडर की सब्सिडी भी गायब हो गयी है। वहीं विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन कई महिनों से नहीं दी जा रही है। दूसरी ओर प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढती जा रही है। उन्होंने सवाल किया कि क्या इन्ही अच्छे दिनों के लिए देश की जनता ने केंद्र से लेकर राज्य तक अपना पूर्ण बहुमत दिया था। उन्होंने कहा इसीलिए कांग्रेस पार्टी आज देशभर में इस दिन को काले दिवस के रूप में मना रही है और अब इसका जबाव प्रदेश की जनता भाजपा को 2019 में देगी।
इस मौके पर पूर्व पालिका सभासद केदार सिंह चौहान, कैंट सभासद सुशील अग्रवाल, सुभाषिनी बर्त्वाल, संतोष बौंठियाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours