मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों को रूबेला और खसरा के टीकाकरण अभियान के तहत पहले ही दिन एक हजार तीन सौ नौ बच्चों केा टीके लगवाये गये।
टीका लगवाते छात्र |
स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान पर आयोजित टीकाकरण अभियान का शुभारभ शहर के विभिन्न स्कूलो से किया गया है। जिसके तहत मसूरी के गुरूनानक स्कूल, बाल विदया मंदिर, हैबरोंन स्कूल, एलएलएन फॉउंडेशन स्कूल, दिव्या भारती, सेंट क्लियर, वाइन वर्ग एलन स्कूल के लगभग एक हजार तीन सौ नौ छात्र-छात्राओं को अभी तक टीके लगाये जा चुके हैं।
इस संबंध में सेंटमेरी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विनोद नौटियाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को खसरा
टीका लगवाने के लिए इंतजारी करते छात्र -छात्राएं |
टीके लगाने वाली टीम में नीता, अभिनव, उषादास, सोनम, रेनु, प्रियंका, सरिता, अमित, पूनम, अर्चना, पुष्पा, डा0 नरेश, अमनप्रीत कौर, पंकज कुमार शर्मा, कामोद शर्मा, राजेश सिंह आदि शामिल रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours