मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। होटल वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर पी बडोनी के नेतृत्व में एटक से जुड़े होटल, स्कूल व भवन निर्माण श्रमिको ने अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया व उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया ।
बुधवार को भगत सिंह चौक पर अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस से जुड़े होटल, स्कूल व भवन निर्माण श्रमिको ने अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया व उपजिलाधिकारी मिनाक्षी पटवाल के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया।
विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करते ट्रेड यूनियनों से जुड़े श्रमिक |
इस अवसर पर होटल वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर पी बडोनी ने बताया कि यूनियन द्वारा उपजिलाधिकारी के माध्यम से सूबे के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें राज्यपाल से न्यूनतम वेतन १८००० हजार रूपये प्रतिमाह किये जाने, होटलों, स्कूलों में मंहगाई भत्ते में की गयी कटौती को बहाल करते हुए कम से कम 10 अंक की मंहगाई भत्ते में बढोतरी करने, अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अनियंत्रित फीस वृद्धि एवं अन्य मनमानियों पर शीघ्र रोक लगाने, श्रम कानूनों के मजदूर विरोधी संशोधनों पर रोक लगाने, होटल और स्कूलों में ठेका प्रथा के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने, समस्त श्रमिकों के लिए सस्ती दरों पर आवासीय कालोनियों का निर्माण करने आदि मांगो को पूरा करने की मांग की गयी हैं।
प्रर्दशन करने वालों में पूरण सिंह नेगी, बीरेंद्र रावत, अमरुद्दीन खान, सतीश कुमार, सुधीर डोभाल, मुलायम सिंह रावत, राजेश, त्रेपन सिंह, चैतराम, सुनील कुमार, मुकेश, विजय विंदवाल, ललित नेगी सहित ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours