मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। पदमश्री सिने मशहूर फिल्म अभिनेता स्व0 टॉम ऑल्टर को गांधी चौक पर उनके परम मित्र स्व0 नंद किशोर भंबू के परिवार द्वारा सामूहिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहाँ शहर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही शहरवासियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी व दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
स्व0 टॉम आल्टर को श्रद्धांजली देते मसूरीवासी |
रविवार को गांधी चौक पर स्व० टॉम ऑल्टर के परम मित्र स्व0 नंद किशोर भंबू के परिवार के सदस्यों द्वारा आयोजित सामूहिक श्रद्धांजलि सभा में पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सतीश ढौंडियाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर सहित शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने टॉम ऑल्टर को पुष्प अर्पित कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी व उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि राज्य सरकार से भिलाडू में प्रस्तावित स्टेडियम का नाम स्व0 टॉम ऑल्टर और अंतराष्ट्रीय रोलर हॉकी के कोच रहे टॉम के परम मित्र स्व0 नंद किशोर भंबू के नाम से रखने का अनुरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि टॉम का अचानक चले जाना मसूरीवासियो के लिए अपूर्णीय क्षति है, मसूरी के लोग उन्हें कभी नहीं भूल पायेंगे।
वहीं उत्तराखंडी फिल्मो के निर्माता निर्देशक प्रदीप भण्डारी और रूपचंद्र गुरूजी ने कहा कि उनके चले जाने से फिल्म जगत, नाट्य जगत, लेखक जगत के साथ ही खेल जगत को भारी क्षति हुई है। टॉम अपने जमाने के बेतहरीन अभिनेताओं में से एक थे, उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
श्रद्धांजली सभा में पालिका सभासद अनुज गुप्ता, अरविंद गुसाईं, पूर्व पालिका सभासद सुभाषिनी बर्त्वाल, वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, इतिहासकार जयप्रकाश उतराखंडी, रूपचंद गुरूजी, अनुज तायल, बीएस नेगी, संदीप साहनी, मदन मोहन शर्मा, मीरा कैंतुरा सकलानी, राजकुमार जायसवाल, संदीप अग्रवाल, अमित भट्ट, मेघ सिंह कंडारी, मनीष कुकसाल, कविता नेगी सहित शहर के विभिन्न संगठनों से जुडे़ जनप्रतिनिधि शामिल रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours