देहरादून। सिन्मिट कम्युनिकेशन्स द्वारा आयोजित मिस उत्तराखंड के तहत राजपुर रोड स्थित स्पोर्ट्स फिट जिम में ‘मिस बाॅडी ब्यूटीफुल व मिस आॅसम लेग्स काॅन्टेस्ट का आयोजन किया गया।
मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता में जलवा बिखेरते हुए माॅडल । |
‘मिस बाॅडी ब्यूटीफुल व मिस आॅसम लेग्स के परिणाम ग्रैंड फिनाले में घोषित होंगे। कार्यक्रम में स्पोटर््स फिट जिम के ओनर अमन वोहरा, प्रणव वोहरा व 2001 में मिस उत्तराखंड की सेकंेड रनरअप व कोरियोग्राफर मानसी मित्तल बतौर जज उपस्थित रहे। आयोजक दलीप सिंधी व राजीव मित्तल ने बताया कि, 8 दिसंबर को साॅलिटेयर होटल में मिस उत्तराखंड का ग्रैंड फिनाले आयोजित होगा व 4 दिसंबर को मिस फैशन डिवा व मिस ऐड्वेन्चरस राउंड संपन्न करवाये जाएंगे। इसके अलावा प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले में मिस उत्तराखंड, मिस उत्तराखंड फस्र्ट रनरअप, मिस उत्तराखंड सेकेंड रनरअप के खिताब से नवाजा जाएगा।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours