देहरादून। गढ़वाल की प्रसिद्ध गढ़ गायिका एवं आवाज पंजाब दी चैनल एमएच वन की विजेता मनु वंदना के गढवाली वीडियो गीत माहिया का विमोचन जागर सग्राट प्रीतम भरतवाण, लेखक निदेशक सुनील बडोनी ने संयुक्त रूप से किया।
यहां परेड ग्राउंड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम में गढवाल की प्रसिद्ध गढ़ गायिका एवं आवाज पंजाब दी चैनल एमएच वन की विजेता मनु वंदना के गढवाली वीडियो गीत माहिया का विमोचन जागर सग्राट प्रीतम भरतवाण, लेखक निदेशक सुनील बडोनी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मनु वंदना ने बताया कि माहिया गढवाली वीडियो गीत का फिल्मांकन टिहरी झील की खूबसूरत वादियों में किया गया और इस गीत के लेखक डी एस भंडारी है।
उनका कहना है कि यह एक रोमांटिक प्रेम गीत है और इस गीत की अभिनेत्री मनीषा है व अभिनेता राजेन्द्र चैहान है। उनका कहना है कि इस गीत का निर्देशन उत्तराखंड एवं पंजाब के प्रसिद्ध निर्देशक अमित शर्मा ने किया हे और इस गीत को संगीत बद्ध विनय कपूर रिकार्डिंग स्टूडियो जैम पैड ने किया है। उनका कहना है कि इस गीत के एडिटर नागेन्द्र प्रसाद है और गीत के निर्माता सिविल इंजीनियर राहुल बौथियाल है।
उनका कहना है कि कोरियोग्राफी मनु वंदना की बहन प्रियंका बोथियाल ने किया और वस्त्र सज्जा व मेकअल नीलम बोथियाल ने किया है। उनका कहना है कि माहिया एक साधारण प्रेमकथा पर आधारित गीत है जो एक प्रेमी व प्रेमिका के पहले प्यार का एहसास लेकर तैयार किया गया है और यह गीत वास्तव में सभी को बेहद पसंद आयेगा। इस अवसर पर विमोचन कार्यक्रम में शिव पैन्यूली, गोपाल थापा, राय सिंह रावत, विनोद चैहान, रचना भरतवाण, गौतम बौथियाल, संतोष बोथियाल, राजेन्द्र सिंह, नंदिनी सागर आदि मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours