देहरादून। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नरेन्द्र मोदी सरकार के विफल नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर राष्ट्रव्यापी विरोध कार्यक्रम के तहत धोखा-दिवस मनाया गया। इस अवसर पर केन्द्र सरकार की नोटबंदी जैसे जन विरोधी निर्णय पर कलाकारों ने नुक्कड नाटक किये और जनता को जागरूक करने का काम किया और मंदी के दौर से मृतप्राय हो रही भारतीय अर्थव्यवस्था की शवयात्रा भी निकाली गई।
सरकार की शवयात्रा निकालते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता। |
यहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर भट्ट के नेतृत्व में लैंसडाउन चैक पर इकटठा हुए और वहां पर नरेन्द्र मोदी सरकार के विफल नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर राष्ट्रव्यापी विरोध कार्यक्रम के तहत धोखा-दिवस मनाया गया। इस अवसर पर केन्द्र सरकार की नोटबंदी जैसे जन विरोधी निर्णय पर कलाकारों ने नुक्कड नाटक किये और जनता को जागरूक करने का काम किया। इस कार्यक्रम के तहत आम आदमी पार्टी द्वारा मोदी सरकार की विफल नोटबंदी से उत्पन्न आर्थिक अवयवस्थाओं, बढ़ती बेरोजगारी व गरीबी और घोर मंदी के दौर से मृतप्राय हो रही भारतीय अर्थव्यवस्था की शवयात्रा निकाली गई।
शवयात्रा लैंसडोन चैक से शुरू होकर दर्शनलाल चैक, प्रिंस चैक, राजा रोड, हनुमान चैक, भंडारी चैक, झंड़ा बाजार से होते हुये सहारनपुर चैक पर जाकर समाप्त हुयी जहाँ आप कार्यकर्ताओं ने विफल नोटबंदी के विरोध में नारेबाजी कर शवयात्रा का दहन किया। एक वर्ष पूर्व मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी व्यवहारिक रूप से पूर्णत विफल सिद्ध हुयी है। मोदी सरकार के इस निर्णय ने देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है.
अंबानी-अडानी के करोड़ों रूपये के डूबते कर्ज माफ कर दिये गये, जिससे बैंकिंग व्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर भटट, राजेश बहुगुणा, उमा सिसोदिया, कुलदीप सहदेव, सुधीर कुमार पंत, गायत्री टम्टा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours