टिहरी गढ़वाल। मसूरी आज तक संवाददाता (वीरेंद्र वर्मा), विकासखण्ड जौनपुर मुख्यालय थत्युड में राजकीय महाविद्याल के छात्र
संघ समारोह का उद्दघाटन पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने किया। समारोह में युवा दिलों की धडकन मनोज
सागर सहित छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी।
![]() |
| छात्र संघ समारोह में उपस्थित पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह व अन्य अतिथिगण |
मंगलवार को छात्र संघ समारोह में पहुंचे प्रीतम सिंह ने छात्रों
को संगठित होकर क्षेत्र और विद्यालय के लिए विकास के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी लोक संस्कृति के संरक्षण व सर्वधन
के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने
भविष्य के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सघर्षरत रहना चाहिए।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि हम सबको दलगत राजनीति से उपर उठकर छात्र-छात्राओं के हित व
क्षेत्र के विकास के लिए एक साथ चलना होगा। पंवार ने नाराजगी व्यक्त करते हुए
कहा कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या 450 होने पर भी समारोह में
मात्र 60 छात्र-छात्राओं ने शिरकत की।
समारोह में युवा दिलों की धडकन मनोज
सागर द्वारा कागुणिया को मीना साथेणी, एक घुट मुके पिला दे शराब, घोटा
सेमामिये की सुन्दर गीतो के प्रस्तुति के साथ दर्शकों को खूब झुमाया।
समारोह में राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा कन्नड़ नृत्य की
प्रस्तुति देकर दर्शको का मन मोहा।
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश
उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार, नगर पालिका
मसूरी अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व विधायक कौल दास, जोत सिंह
गुनसोला,जिला अध्यक्ष सूरज राणा, महिपाल सिंह रावत, जोत सिंह रावत ,
बृजमोहन रांगड, सोमारी लाल नौटियाल, देवेन्द्र चमोली, रतन मणि भट्ट, छात्र
संघ अध्यक्ष अनील बधानी, महाविद्यालय के प्राचार्य सतपाल साहनी, डा० बन्दना
गौड़, एस० के० सहगल, डा० राजेश कुमार, गम्भीर सिंह रावत, जयपाल राणा,
पुष्पा पठोई, एवं अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। समारोह में छात्रो का कम
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का दबदबा रहा। और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष
द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित करते हुवे नजर आये व छात्र छात्राएं
मूकदर्शक बने रहे।




Post A Comment:
0 comments so far,add yours