इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने आतंकी हाफिज सईद को नजरबंद जरूर कर रखा है लेकिन वह सबूत के अभाव में जल्द रिहा होने वाला है। पाकिस्तान सरकार जान बूझकर मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ सबूत नहीं दिखा रहा है। लाहौर हाई कोर्ट ने कहा कि सबूत के अभाव में उसकी नजरबंदी रद्द कर दी जाएगी।
जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद 31 जनवरी से नजरबंद है। मंगलवार को लाहौर हाई कोर्ट में उसकी हिरासत के खिलाफ याचिका पर सुनवाई हुई। उम्मीद की जा रही थी कि सरकार इस सुनवाई में हाफिज सईद के खिलाफ तमाम सबूत कोर्ट में पेश करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस सुनवाई में गृह सचिव भी कोर्ट में अनुपस्थित रहे जिस पर कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त की। कोर्ट ने साफ कहा कि एक वीडियो क्लिप के आधार पर कोर्ट किसी को लंबे समय तक हिरासत में नहीं रख सकते हैं।
जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद 31 जनवरी से नजरबंद है। मंगलवार को लाहौर हाई कोर्ट में उसकी हिरासत के खिलाफ याचिका पर सुनवाई हुई। उम्मीद की जा रही थी कि सरकार इस सुनवाई में हाफिज सईद के खिलाफ तमाम सबूत कोर्ट में पेश करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस सुनवाई में गृह सचिव भी कोर्ट में अनुपस्थित रहे जिस पर कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त की। कोर्ट ने साफ कहा कि एक वीडियो क्लिप के आधार पर कोर्ट किसी को लंबे समय तक हिरासत में नहीं रख सकते हैं।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours