मसूरी, मसूरी आज तक संवाददाताजौनपुर ब्लाक के काण्डीखाल गाँव में बाग्वान ग्रामोद्योग समिति की ओंर से जौनपुरी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दो दिवसीय मशरूम उत्पादन व आँवला कैंडी, अचार का प्रशिक्षण दिया गया बाग्वान ग्रामोद्योग समिति का लक्ष्य है कि हर गाँव में महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर रोजगार करें। जिससे गाँवों से हो रहेे पलायन पर भी धीरे धीरे रोक लग पायेगी। 


जौनपुरी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कुछ समय पहले ये समूह बनाया था और इसमे अनेक गाँव की महिलाओं को जोड़कर स्वयं रोजगार करने का संकल्प लिया। मशरूम के साथ साथ इन महिलाओं ने शुरू में बुराँश के जूस बनाने का प्रशिक्षण लिया और जूस बनाकर बेचना शुरू किया। इसके साथ साथ स्थानीय दालें ,अनाज, अचार व स्थानीय उत्पाद को भी एकत्रिक कर बेचने का संकल्प लिया है। बाग्वान ग्रामोद्योग समिति के प्रशिक्षक गजेन्द्र सिंह व गजेन्द्र सिंह थानगाँव द्वारा जौनपुरी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मशरूम, आंवला कैंडी व अचार बनाने हेतु प्रशिक्षित किया गया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours