मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो: 57वां भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जौनसार बाबर के सपूत दौलत सिंह सहायक सेनानी को राष्ट्रपति पुलिस पदक से माननीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
दौलत सिंह सहायक सेनानी को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करते गृहमंत्री राजनाथ सिंह |
दौलत सिंह जौनसार बाबर के नेवी गाँव सहिया जिला देहरादून
उत्तराखण्ड के निवासी हैं। वर्तमान समय में आरटीसी करेरा शिवपुरी मध्य
प्रदेश में अपनी सेवा दे रहे है। यह जौनसार बाबर क्षेत्र के लिए बहुत गर्व
की बात है। दौलत सिंह ने भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस को 1998 में नायक पद से
प्रारंभ करते हुए हेड कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर,इंस्पेक्टर सूबेदार मेजर और
2011 से सहायक सेनानी के पद पर तैनात रहते हुए बल के मोटो पर कर्म
निष्ठा, शौर्य, दृढ़ता ,और मेहनत, लगन और ईमानदारी से बल में कार्य कर रहे
है। लेह लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश,और उत्तराखण्ड जैसे दुर्गम
स्थानों पर पदस्थ रहे है। बल के लिए विशेष उपलब्धियां है कि दौलत सिंह एक
उत्कृष्ट प्रशिक्षक है और अपनी सेवा में बीटीसी भानु हरियाणा एटीसी
भटिण्ढ़ा आरटीसी केरला के साथ-साथ आईटीबीपी अकादमी में दो बार तैनाती रही
है और बल में हजारों जवान और महिलाओं को प्रशिक्षित किया है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours