मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। आयकर विभाग द्वारा आउटरीच कार्यक्रम आयोजित कर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन व होटलियर्स को डिजिटल इंडिया के तहत ऑनलाइन विवरण दाखिल करने सहित अनेक जानकारियां दी गयी।

व्यापारियों को आयकर से सम्बंधित जानकारियां देते अधिकारीगण
गुरुवार को कुलड़ी स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित आउटरीच कार्यक्रम में एडिशनल कमिश्नर आयकर विभाग देहरादून नीता अग्रवाल सहित इनकम टैक्स ऑफिसर विक्रम सिंह व रवि भारती ने ई-निवारण प्रणाली की जानकारी देते हुए व्यवसायियों को बारीकी से टीडीएस भुगतान व रिटर्न प्रक्रिया समझाई। वहीँ आयकर चुकाने के प्रति भी जागरूक किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि आज प्रत्येक आयकरदाता का विवरण ऑनलाइन उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि हर आयकरदाता विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपने रिटर्न, अपने टीडीएस की जानकारी ले सकता है। इससे आयकर जमा करने में आसानी होगी। जिन लोगों को आयकर विभाग नोटिस भेज रहा है तो वह आयकर विभाग की वेबसाइट पर अपने पैन कार्ड नंबर के माध्यम से पूरी जानकारी घर बैठे ही ले सकते हैं। कार्यक्रम में व्यवसायियों ने आयकर से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं व जटिलताओं की जानकारी ली ।

कार्यक्रम में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जावेद खान, कोषाध्यक्ष जगजीत कुकरेजा, एमपीएस खुराना, कांग्रेस शहर अध्यक्ष सतीश ढौंडियाल, आशीष गोयल, अवतार कुकरेजा, संदीप अग्रवाल, बलदेव आहूजा, राजीव सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और होटलियर्स मौजूद थे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours