मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। मसूरी इंटरनेशनल स्कूल के 30वें वार्षिक खेल दिवस के मौके पर स्कूल के छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के खेलों, व्यायाम एवं ड्रिल आदि कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जानी-मानी चित्रकार एवं स्कूल की पूर्व छात्रा मिस नीतिका चोपड़ा इस मौके पर मुख्य अतिथि थीं, जो 1990 में स्कूल की हैड गर्ल रह चुकी हैं।
| खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देती छात्राएं |
मसूरी इन्टरनेशनल स्कूल का खेल दिवस संस्थान के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी जीवन में खेलों के महत्व का जश्न मनाया जाता है। सभी वर्गों के विद्यार्थी पूरे जोश और उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं।
खेल दिवस पर कार्यक्रमों की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा झण्डारोहण कर किया गया, जिसके बाद मसूरी इंटरनेशनल स्कूल की हैड गर्ल जयंती मुररका एवं सभी सदनों के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों ने कई खेलों जैसे जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शाॅटपुट, हाई जम्प, लाॅन्ग जम्प और एथलेटिक रेस में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
तीन सदनों द्वारा पेश की गई मार्च पास्ट एवं मास ड्रिल कार्यक्रम के आकर्षण का मुख्य केन्द्रबिन्दू थी जिसने बेेहद खूबसूरती के साथ स्कूल के नैतिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों का प्रदर्शन किया। समग्र चैम्पियनशिप का ख़िताब संतोषी सदन ने जीता।
इस मौके पर मुख्य अतिथि मिस नीतिका चोपड़ा ने कहा, ‘‘मसूरी इंटरनेशनल स्कूल के सालाना खेल दिवस में शामिल होना एक बेहतरीन अनुभव है,इसने मेरे स्कूल के दिनों की यादों को फिर से ताज़ा कर दिया है। यह देखकर अच्छा लगता है कि एमआईएस स्टार्स में आज भी वही जोश और उत्साह बरक़रार है, वे हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। खेल हमेशा से मेरी इस मातृ संस्था का अभिन्न हिस्सा रहा है और सभी विद्यार्थियों का परफोर्मेन्स बेहतरीन था। एमआईएस शुरूआत से ही अपनी छत्राओं को हर क्षेत्र में जीत के लिए प्रोत्साहित करता रहा है।’’
इस मौके पर मसूरी इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती शकुंतला वशिष्ठ ने कहा, ‘‘हर साल की तरह इस साल भी विद्यार्थियों और स्टाॅफ ने सालाना खेल दिवस को कामयाब बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। खेल एवं पाठ्येत्तर गतिविधियां भी विद्यार्थी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। एमआईएस में हम हमेशा से खेलों को महत्व देते रहें हैं। यह देखकर अच्छा लगता है कि विद्यार्थियों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भी पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। फैकल्टी, स्टाफ और विद्यार्थियों के इसी उत्साह के चलते एमआईएस हमेशा से शानदार प्रदर्शन करता रहा है।’


Post A Comment:
0 comments so far,add yours