देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुजफ्फरनगर कांड (रामपुर तिराहा) की बरसी पर उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि अमर शहीदों की कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य को देश का आदर्श राज्य बनाने के लिए हमें एकजुट होकर कार्य करना है, जिससे कि राज्य आन्दोलन के शहीदों के सपनों के अनुरूप प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य आन्दोलनकारियों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। 

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार 02 अक्टूबर, 2017 को रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर स्थित शहीद स्मारक जायेंगे। जहां वे उत्तराखण्ड निर्माण के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के साथ-साथ आंदोलनकारियों एवं उनकी सहायता करने वाले क्षेत्रवासियों के सम्मान कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सोमवार 02 अक्टूबर, 2017 प्रातः 8.25 बजे कचहरी, देहरादून स्थित शहीद स्मारक जाकर माल्यार्पण एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours