मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। कैम्पटी थाना क्षेत्रांतर्गत देर रात ग्राम नैग्याणा के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी । दुर्घटना में एक की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये हैं।



नैनबाग चौकी प्रभारी नीरज रावत ने बताया कि मारूति जैन कार संख्या DL2CAG 6749 नैग्याणा गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें भगत सिंह चौहान पुत्र उतम सिंह चौहान (42 )ग्राम श्रीकोट चीलोंट, जिला उतरकाशी की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि जयेन्द्र सिंह (50) पुत्र सीताराम सिंह व विरेन्द्र सिंह (46) पुत्र सीताराम सिह घायल हुए हैं। पुलिस व गाँव वालो की कड़ी मशक्कत के बाद कार को  खाई से निकाला गया। घायलों को सीएचसी नैनबाग लाया गया और फिर वहाँ से देहरादून के लिये रेफर कर दिया गया है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours