मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। सीनियर सीटिजन एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क हड्डी एवं जोड़ रोग चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया।
शिविर में मरीजों का चेक-अप करते डॉक्टर
रविवार को सीनियर सीटिजन एसोसिएशन द्वारा कैंमलबैक स्थित सीनियर सीटिजन डे केयर सेंटर में आयोजित एक दिवसीय हड‌डी एवं जोड रोग चिकित्सा शिविर में एस के मेमोरियल हॉस्पिटल से आये चिकित्सकों की टीम ने लगभग 300 मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण किया।

इस मौके पर डा0 सिद्धार्थ खन्ना ने बताया कि सीनियर सीटिजन एसोसिएशन द्वारा आयोजित शिविर में जोडो़ के दर्द, गठिया-बाई, डिस्क एवं कमर दर्द, फ्रेक्चर, सियाटिका के साथ ही हड्डियों में कैल्शियम की जांच निशुल्क की गयी।

शिविर में उपस्थित वरिष्ठ नागरिक समिति के पदाधिकारी व अन्य
वहीं एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र साहनी ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा निशुल्क शिविर में चिकित्सकों द्वारा लगभग 300 मरीजों के स्वास्थ्य परिक्षण कर उन्हें नि:शुल्क परार्मश दिया गया।

इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, आर के माथुर, मदन मोहन शर्मा, रविन्द्र गोयल, नीमाकांत सहित समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours