देहरादून। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को डीएलएड एवं ब्रिज कोर्स से मुक्त किये जाने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय में धरना-प्रदर्शन किया।
उनका कहना है कि लगातार संघर्ष करने के बाद भी आज तक इस ओर सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चैहान के नेतृत्व में शिक्षक ननूरखेडा स्थित शिक्षा निदेशालय में पहंुचे, और वहां पर आज हरिद्वार जिले के शिक्षकों ने विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को डीएलएड एवं ब्रिज कोर्स से मुक्त किये जाने की मांग को लेकर धरना दिया। कहा सरकार की ओर से उनके हितों के लिए किसी भी प्रकार की कोई कार्ययोजना तैयार नहीं की जा रही है और आज सत्रह वर्ष बाद इस प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है जो पूर्ण रूप से गलत है और प्राथमिक शिक्षक पहले ही प्रशिक्षित है लेकिन अब उन्हें दुबारा प्रशिक्षण लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। उनका कहना है कि इस प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाना चाहिए अन्यथा आंदोलन को तेज किया जायेगा। इस मौके पर तौहिद अली, अनिल चमोली, मुकेश चैहान, मंजू देवी, पूनम दवेवी, आरती, सतेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, सरस्वती देवी, शांति देवी सहित अनेक शिक्षक एवं शिक्षिकायें मौजूद थे।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours