देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग को लेकर आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने कहा है कि छठवीं बार में ओवर रेटिंग पर पकड़े जाने पर शराब की दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा।

फाइल फोटो - आबकारी मंत्री प्रकाश पंत
उन्होंने कहा कि ओवर रेंटिग को लेकर उत्तराखड की सरकार बहुत सवेदनशील हैं। ओवर रेटिग को लेकर तीन कठोर प्रावधान किए है जिसमें पहला प्रावधान चालान से सम्बन्धित है। जिसमें हम प्रत्यिक दुकानदार से ये अपेक्षा करते है रेट लिस्ट के अनुसार ही शराब की ब्रिकी करे,रेट लिस्ट दुकान के बाहर लगाए,वह रशीद देंनी चाहिए इसके साथ साथ इसको तोडने पर जो प्रतिबन्ध लगाया है और उस पर जो जुर्माना लगाया है।

 पहली बार यह अपराध करने पर पाच हजार रूपये जुर्माना दूसरी बार दस हजार तीसरी बार पचास हजार ,चैथी बार एक लाख व पाचवी बार दो लाख का जुर्माना उस पर होगा और उसके साथ साथ छठी बार लाइसेन्स निरस्त कर दिया जायेगा। इसके तहत हमने अभी तक 1331 चालान दुकानांे के किये है। जिसके तहत हमने 197 दुकानो पर ओवररेटिग के  तहत चालन किये है जिसमें 34 लाख 92 हजार रूपया जुर्माना हमने अभी तक वसूल किया है अब दो नवम्बर तीन दिन तक एक विशेष अभियान छेडा गया हैं। 

उनका कहना है कि कोई भी दुकान जो हमारी 506 दुकाने हमारा प्रयास रहेगा हर दुकान तक हम पहुचे फिर भी जनता के माध्यम से कोई शिकायत आती है हम गोपनीय रूप से उसकी जॉच करवाकर उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही करते है। उन्होंने  लोगों से अपील की है कि वह भी अपने स्तर पर से इस ओर ध्यान दे और  किसी को भी कही भी शिकायत मिलती है तो उस शिकायत को सरकार तक अवश्य पहंुचायें। कि सरकार के साथ ही साथ जनता को भी इस ओर जागरूक रहने की आवश्यकता है और यह सरकार के साथ ही साथ जनता की भी जवाबदेही है। शिकायत को पूरी तरह से गोपनीय रखा जायेगा।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours