मसूरी, मसूरी आज तक संवाददाता: अगलाड़ घाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समिति कैम्पटी का 28वाँ विशाल
खेल एवं सांस्कृतिक समारोह 13 नवम्बर से15 नवम्बर तक सम्पन्न करवाये
जायेगा।
समारोह में कब्बड़ी, बाँलीबॉल, दौड़, सामान्य ज्ञान
सांस्कृतिक प्रतियोगिता, व अनेक कार्यक्रम सम्पन्न करवाये जायेगें। सांस्कृतिक समारोह में 14 नवम्बर को प्रदेश के मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह
रावत भी शिरकत करेगें। वहीँ सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायक तरुण बंगाणी,
युवा दिलों की धड़कन मनोज सागर, व जौनपुर की प्रसिद्ध गायिका कुशुम नेगी
द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगीं।
अगलाड़ घाटी एवं
सांस्कृतिक समारोह के अध्यक्ष राजेन्द्र पंवार ने बताया कि इस समारोह का
मुख्य उद्देश्य युवाओं की खेल प्रतिभा का बढ़ावा देना है। व अपनी संस्कृति
को संरक्षित एवं संवर्धित करना है। इसके साथ साथ क्षेत्र की समस्याओं व
महत्वपूर्ण मांगों को जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखना व उनके निदान के लिए
भरसक प्रयास करना है। इस समारोह को सफल बनाने में क्षेत्र के
जनप्रतिनिधियों , खेल प्रेमियो, सामाजिक कार्यक्रताओ, युवाओं, माताओं,
बहनों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours