मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटक और स्थानीय लोग ई-रिक्शे की सवारी कर सकेंगे। जिसके लिए आरटीओं देहरादून के नेतृत्व में मालरोड़, कंपनी गार्डन, कैंमलबैक रोड़ आदि सडकों पर ई- रिक्शे का परिक्षण किया। 
ई रिक्शे का ट्रायल देते सम्बंधित कंपनी के अधिकारी
शनिवार को आरटीओं देहरादून सुधांशु गर्ग के नेतृत्व में मसूरी पहुंची प्रशासनिक टीम ने मालरोड़, कंपनी गार्डन, कैंमलबैक रोड़ आदि सडकों पर ई- रिक्शे का परिक्षण किया।
 
इस बारे में जानकारी देते हुए आरटीओ देहरादून सुधांशु गर्ग ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार मसूरी में भी ई- रिक्शा चलाने पर विचार किया जा रहा है, जिसके तहत आज सुर्दशन मोटर्स कंपनी के अधिकारी अनुज जैन के नेतृत्व में दो ई-रिक्शों का परिक्षण मसूरी के माल रोड, कंपनी गार्डन, कैमलबैंक रोड़ आदि सड़कों पर किया गया।
उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा विभाग को सुझाव दिया गया है, कि मसूरी में जो मैनुअल रिक्शे चलाये जा रहे हैं, वे मानवता की दृष्टि से सही नहीं है और वर्तमान समय के अनुसार इनमें बदलाव लाने और इनके स्थान पर ई-रिक्शा चलाने की जरूरत है। जिसके मद्देनजर आज विभागीय अधिकारीयों के साथ ही कंपनी के अधिकारी दो रिक्शों के साथ सर्वे के लिए मसूरी आये हैं और सर्वे के बाद इसकी रिर्पोट गढवाल आयुक्त को भेजी जायेगी।
 
वहीं सुर्दशन मोटर्स कंपनी के अधिकारी अनुज जैन ने बताया कि उन्होंने आरटीओ के साथ मसूरी में दो रिक्शों का डैमों दिया है। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा मसूरी में चलाने के लिए फायदेमंद साबित होंगे। रिक्शे में चालक समेत अन्य चार सावारियां बैठ सकती हैं।  
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours