मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। किताबघर चौक पर शनिवार को चैकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध खनन सामग्री से भरे एक डंफर को पकड़ा। चालक के पास खनीज और वाहन सबंधी कागजात नहीं होने कारण पुलिस ने डंफर को सीज कर दिया। 
सीज किया गया डंफर
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी निरिक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि तेज रफ्तार और अवैध रूप से ढो रहे पत्थरों से भरा वाहन संख्या यूके 07सीए 6936 को सात बजे करीब गांधी चौक पर जब रोका गया तो चालक के पास खनीज और वाहन सबंधी कागजात भी उपलब्ध नहीं थे। रौथाण ने बताया कि चालक दिपेंद्र थापा पुत्र दिलाराम थापा निवासी ग्राम नबाबगढ थाना विकासनगर देहरादून विकास नगर से पत्थर से भरे डंफर को मसूरी लेकर आ रहा था, जिसे गांधी चौक पर चैकिंग के दौरान पकड़ा लिया गया। उन्होने बताया कि चालक द्वारा मौके पर वाहन और खनीज सबंधीत कागजात नहीं दिखाये गये,जिसके बाद एम वी एक्ट की धारा के अंर्तगत उक्त वाहन को सीज किया गया है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours