पानी और मिटटी के ऊपर बनाया जा रहा है पिल्लरों का बेस
जिलाधिकारी ने किया पार्किंग का निरीक्षण, ठेकेदार और जेई को लगाई फटकार
उप्र निर्माण निगम के उच्चाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी
जब तक उच्चाधिकारी साइड पर नहीं आयेगा, तक नहीं होगा पार्किंग का कार्य
रुद्रप्रयाग। करोड़ों रूपये की लागत से नये बस अडडे पर पुनाड़ गदेरे में बनाई जा रही पार्किंग का निर्माण कार्य शुरूआती दौर में ही सवालों के घेरे में आ गया है। उत्तर प्रदेश निर्माण निगम ने ऐसे कनिष्ठ अभियंता को साइड पर भेजा है, जिसे निर्माण के कार्य के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। रेत की जगह मिटटी का प्रयोग किया जा रहा है और पानी के ऊपर बेस दिया जा रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने विभाग के उच्च अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुये दो दिन के भीतर साइड पर उपस्थित होने का कहा गया है। यदि निर्माण कार्य में दोबारा कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित ठेकेदार और विभाग पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
पार्किंग का निरिक्षण करते जिलाधिकारी |
दरअसल, रुद्रप्रयाग में पार्किंग की दिक्कत को देखते प्रसाद योजना के तहत नये बस अडडे पर पुनाड़ गदेरे पर पार्किंग और पार्किंग के ऊपर शापिंग काॅम्पलैक्स का निर्माण किया जाना है। जिसका निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश निर्माण निगम को सौंपा गया है और पार्किंग की लागत छह करोड़ 46 लाख रूपये है, लेकिन निर्माण कार्य शुरूआती दौरे में ही सवालों के घेरे में आ गया है। पुनाड़ गदेरे में पिल्लर खड़े किये जाने हैं, जिनकी लंबाई लगभग 11 मीटर है, लेकिन पिल्लर खड़े करने के लिये मजबूत बेस नहीं दिया जा रहा है। मिटटी के ऊपर सीमेंट मिलाकर बेस तैयार किया जा रहा है। एक बार तो ठेकेदार ने पानी के ऊपर ही बेस तैयार करके पिल्लर गाड़ने का कार्य शुरू कर दिया था, लेकिन जनता की शिकायत के बाद गदेरे की ओर खुदाई की गई।
जिस जेई को कार्य की देखरेख के लिये भेजा गया है, उसे साइड के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। पूछने पर जेई बता रहा है कि उसकी दूसरी साइड है वह सिर्फ कार्य देखने आया है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी कार्यों में किस प्रकार की धांधली हो रही है और विभाग व ठेकेदार मिलीभगत से घटिया कार्य कर रहे हैं। पार्किंग तैयार होने के बाद उसके ऊपर शापिंग काम्पलैक्स बनाया जाना है, लेकिन पार्किंग का आधार स्तम्भ ही मजबूत नहीं रहेगा तो आगे जाकर कैसे पार्किंग व शापिंग काम्पलैक्स सुरक्षित रहेंगे। गदेरे में की जा रही खुदाई से नगरपालिका की बील्डिंग को भी खतरा पैदा हो गया है। इस तीन मंजिला पर बील्डिंग पर बैंक एवं कई दुकानों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार मनमर्जी से मानकों को तोड़ कर कार्य करवा रहा है। पार्किंग के हो रहे घटिया निर्माण कार्य की शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी ने पार्किंक का निरीक्षण किया और ठेकेदार व जेई को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि करोड़ों की लागत से होने वाले कार्य की गुणवत्ता पर शुरूआती दौर में ही प्रश्नचिन्ह लग गये हैं। उन्होंने कार्यदायी संस्था के उच्चाधिकारी को दो दिन के भीतर मौके पर उपस्थित होने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि जब तक उच्चाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचता है तब तक कार्य शुरू नहीं किया जायेगा।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours