मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। मुख्यमंत्री के आह्वान पर शुरू किये गये आईएएस वीक के समापन अवसर पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार के नेतृत्व में सूबे के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ने राजपुर शहंशांई आश्रम से मसूरी बार्लोंगज तक ट्रेकिंग की। ट्रैकिंग का मुख्य उद्देश्य आईएस अधिकारियों के बीच फ्रेंडली माहौल कायम करना व ट्रैकिंग पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सन्देश दिया जा सके।
![]() |
| मुख्य सचिव उत्पल कुमार ट्रैकिंग के दौरान(फोटो साभार- प्रदीप भंडारी) |
रविवार को सूबे के वरिष्ठ आईएस अधिकारियों ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार के नेतृत्व में आईएएस वीक के समापन अवसर पर राजपुर शहंशांई आश्रम से मसूरी बार्लोगंज तक पदयात्रा की। इस
मौके पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ
किये गये आईएएस वीक के रूप में यह ट्रेकिंग बहुत ही सफल रही। उन्होंने कहा
कि ट्रेकिंग के दौरान एक साथ मिलने से बहुत सी विकास योजनाओं पर आपस में
वार्ता और नजदीकियां बनने से फ्रेंडली माहौल कायम हुआ है, जिससे प्रदेश की
विकास योजनाओं को तीव्रता से आगे बढाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आठ
किलों मीटर पैदल चलने से आईएएस अधिकारियों को पहाड़ की भौगोलिक परिस्थियों
को आत्मसात करने का अनुभव प्राप्त हुआ है, वहीँ इससे यह संदेश भी दिया गया
है कि प्रदेश में ट्रैकिंग पर्यटन को बढावा मिले और इसका प्रचार प्रसार
किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि आईएस वीक का मुख्य उद्देश्य सीधे जनता
से जुड़ना व संवाद कायम करना तथा जनसमस्याओं को समझना व उनका निराकरण करना
था। जिसकी दृष्टि से यह आईएस वीक काफी सफल रहा।
इस
मौके पर वित सचिव अमित नेगी, टिहरी डीएम सुश्री सोनिका, जिलाधिकारी
देहरादून एसए मुरूगेशन, एसडीआरएफ प्रमुख संजय गुंज्याल सहित प्रदेश के
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मौजूद रहे।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours