मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142 वीं जंयती पर नगरपालिका परिषद व जिला प्रशासन द्वारा रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ ही आईटीबीपी जवानो, राजनैतिक व सामाजिक संगठनों ने प्रतिभाग किया व देश की एकता के लिये दौड लगाई है।
रन फॉर यूनिटी में प्रतिभाग करते पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल व मसूरी विधायक गणेश जोशी
मंगलवार सुबह नगरपालिका परिषद व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रन फाॅर युनिटी को गढवाल टैरेस पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के पष्चात विधायक गणेश जोशी ने हरी झंडी दिखाकर दौड का शुभारभं किया गया। जिसमें पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिहं मल्ल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, उप जिलाधिकारी मिनाक्षी पटवाल, दविंदर सिह निदेषक आईटीबीपी सहित सैकडेां की तादात में राजनैतिक, सामाजिक संगठनों, आईटीबीपी के 300 जवानो व विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने गांधी चौक तक तक देश की एकता और अंखडता के लिये दौड लगाई गई। 

रन फॉर यूनिटी में प्रतिभाग करते विभिन्न संगठनो के जनप्रतिनिधि
प्रतिभागियों ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम के नारों के साथ रन फाॅर युनिटी में भागीदारी की है। जिसके बाद गढवाल टैरस पर ही राश्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर देशकी एकता, अखंडता व स्वछता का भी संकल्प लिया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी मीनाक्षी पटवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

रन फाॅर यूनिटी में भाजपा मडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल, कांग्रेस शहर अध्यक्ष सतीश चन्द्र ढौंडियाल, भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री अनीता पुंडीर, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्षा जसवीर कौर, मदन मोहन शर्मा, मीरा कैंतुरा सकलानी, रूपचंद गुरूजी, मनोज रयाल, निमेश डंगवाल, धर्मपाल पंवार, कपिल मलिक, मनीष कुकसाल, अमित भट्ट, त्रिलोक राणा, सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकायें और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours