सड़कों पर उतरकर जनांदोलन करेगी कांग्रेस

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि सरकार सहकारी समितियों में चुने हुए प्रतिनिधियों को हटाकर अपने लोगों को अटैच करना चाहती है, जिसका पुरजोर विरोध किया जायेगा और इसके लिए सड़कों पर उतरकर जनांदोलन किया जायेगा।

पत्रकार वार्ता के दौरान पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह व अन्य।
कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार को चेताते हुए कहा है कि वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं का तत्काल प्रभाव से उत्पीड़न करना बंद करें, अन्यथा सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। राज्य सरकार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का  उत्पीड़न कर रही है जिसे किसी भी दशा में सहन नहीं किया जायेगा। राज्य सरकार सहकारिता के क्षेत्र में जो कार्य कर रही है वह पूर्ण रूप से गलत है। सरकार सहकारी बैंकों में कब्जा करने के बाद अब सहकारी समितियों पर कब्जा करना चाहती है, सरकार की इस जनविरोधी नीतियों का पुरजोर तरीके से विरोध किया जायेगौ  सरकार सत्ता का दुरुपयोग करके समितियों को तहस नहस करने का काम कर रही है। छह माह पहले जांच की, लेकिन सरकार को कुछ नहीं मिला जिससे सरकार बैकफुट पर आ गई। सरकार की नीतियां जनविरोधी तक सीमित रह गई है और सरकार उत्तराखंड सहकारी संघ को सरकार भंग नही कर सकती है क्योंकि सरकार का इसमें कोई शेयर नहीं है। सरकार सत्ता की धौंस में जन विरोधी काम कर रही है जिसे किसी भी दशा में पूरा नहीं होने दिया जायेगा और सरकार के खिलाफ जनता को लामबंद करते हुए आंदोलन किया जायेगा। इसके लिए शीघ्र ही रणनीति तैयार की जायेगी। पत्रकार वार्ता में प्रमोद कुमार सिंह, मथुरा दत्त जोशी, लालचंद शर्मा आदि मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours