ईगास कार्यक्रम में महिलाओं ने लिया बढचढ कर हिस्सा |
सोमवार को गढ़वाल महासभा मसूरी द्वारा लाईब्रेरी स्थित गढवाल सभा भवन में हर साल की भांति इस बार भी इगास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पहाड का पारंपरिक भैलो नृत्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। वहीं इस मौके पर पहाडी व्यंजनों में उड़द के दाल के पकोड़े, अरसे सहित अनेक प्रकार के पारंपरिक पकवान बनाये गये।
इस मौके पर सभा के महामंत्री एससी जोशी ने बताया कि पहाडों मे दीपावली के गयारह दिन बाद भी दीपावली की तरह ही ईगास मनायी जाती है, जिसमें भैलो नृत्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, गढवाल सभा द्वारा हर साल की भाँती इस बार भी ईगास मनाई जा रही है।
इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसेाला, पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, बीना मल्ल, सुभाषिनी बर्तवाल, भगवती प्रसाद सकलानी, पुष्पा पडियार, मीरा कैंतुरा सकलानी, कमल कैंतुरा, अजय, गुलाब सिंह, अनिल गोदियाल, रजनी पंवार, सुनीता पंवार, भरोसी रावत, सुषमा रावत, आरडी नौथानी, मनीष कुकसाल, अमित भट्ट सहित बडी संख्या में सभा के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours