अहमदाबाद। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंकनी शुरु कर दी है। अब खबर आ रही है कि बीजेपी चुनाव प्रचार के लिए चीन से सामान मंगवा रही है। शनिवार को कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी अपनी चुनाव सामग्री चीन से मंगा रही है।
कांग्रेस के राष्ट्रिय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्टवीट में उस कस्टम बिल की फोटो भी लगा रखी है, जिसमें बीजेपी को चुनाव सामग्री पहुंचाने वाली शार्पलाइन कंपनी के जरिए 94 लाख रुपये कस्टम में बतौर ड्यूटी भुगतान किया गया है। इसके अलावा ऐसी तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की हैं जिनमें कस्टम में मंगवाए गए सामान का सैम्पल रखा है।



Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours