मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरोI मसूरी वन प्रभाग क्षेत्रान्तर्गत हाईलैंड स्टेट, चंडालगढ़ी के जंगल में वन कर्मियों को गश्त के दौरान 2.29 मीटर लंबे गुलदार का शव मिला है, गुलदार की मौत का कारण गुलदारो का आपसी संघर्ष बताया जा रहा है I गुलदार की उम्र लगभग 6 से 8 वर्ष बतायी जा रही हैI

गुलदार के शव का निरिक्षण करते डीएफओ आकाश कुमार वर्मा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ शनिवार देर शाम को गुलदार की मौत का पता तब चला जब वन दरोगा गजेन्द्र गौड़, लोकेन्द्र पेटवाल, वनरक्षक दिवान सिंह नेगी, सुरेश व सुरेन्द्र भट्ट आदि वन कर्मी सामूहिक गश्त पर थेI वन कर्मियों द्वारा गुलदार का शव कब्जे में लेकर मसूरी वन प्रभाग कार्यालय लाया गयाI जहाँ से निरिक्षण के उपरांत गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैI

डीएफओ वन प्रभाग मसूरी आकाश कुमार वर्मा ने गश्त के दौरान वनकर्मियों को गुलदार के मृत होने की सूचना मिली जिसके बाद वनकर्मियों द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैI उन्होंने बताया कि वयस्क नर गुलदार की मौत संभवतः दो गुलदारो का आपसी संघर्ष हो सकता है, गुलदार की उम्र लगभग 6 से 8 साल है और 2.29 मीटर लम्बा हैI पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही गुलदार की मौत के सही कारणों का पता चल पायेगाI
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours