कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते खिलाड़ी |
आज आयोजित खेल एवं संस्कृति समारोह के तीसरे दिन ग्राम पंचायत कबड्डी प्रतियोगिता के पूल ए में ग्राम भेडियाणा को 38-08 से, गोल्ड स्टार क्लब ने ग्राम दाबला को 27-07 से, ग्राम गाँवखेत ने ग्राम नौथा को 23-11 व ग्राम सैंजी ने ग्राम कुदाऊ को 36-21 से हराया। वही बालीबाल प्रतियोगिता के दूसरे सेट में थाना कैम्पटी ने आर्यन क्लब कैम्पटी को 25-15 से शिकस्त दी, अगले मैच में शंकर क्लब ने जे डब्ल्यू मेरियट को 25-12 से हराया।
समारोह में उपस्थित सीएम के ओएसडी धीरेन्द्र पंवार व अन्य अतिथिगण |
इस
अवसर में पहुंचे मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र पंवार ने
कहा कि यमुना घाटी की संस्कृति पूरे देश में प्रसिद्द है । उन्होंने कहा
कि समिति द्वारा उनको जो माँग पत्र दिया गया है, मुख्यंमत्री से उस पर अमल
करने का आग्रह किया जायेगा।
इस मौके पर एग्लो इंडियन समुदाय के विधायक जार्ज आइवन ने कहा कि ऐसे खेलों का आयोजन
हर वर्ष होना चाहिए और विषेश कर प्लास्टिक का प्रयोग न करे।
पूर्व विधायक महावीर सिंह रागड ने कहा कि जौनपुर व
रवाई की सस्कृति को जिंदा रखने वाले सभी साथियो को नमन करता हूँ और जो भी
सामिति का माँग पत्र है, उसे निश्चित रूप से सीएम के ओएसडी धीरेन्द्र पंवार
द्वारा जरूर पूरा किया जायेगा ।
इससे पहले समिति ने ओएसडी पंवार को सौंपे ज्ञापन में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत सिया कैम्पटी, धारगांव, ग्राम पंचायत बंग्लों की काण्डी एवं कैम्पटीफाल को शासन से नगर पंचायत की स्वीकृति व कैम्पटी में पेयजल पंपिंग योजना की स्वीकृति की मांग की है।
गौरतलब है कि कैम्पटी न्याय पंचायत के डिबोगी व कैम्पटी में मुख्यमंत्री के न पहुँचने से ग्रामीणों की नाराजगी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर उनके ओएसडी को कार्यक्रम में शामिल होना पड़ा। इस मौके पर पूर्व विधायक महावीर सिंह रांगड़, ऐंग्लो इंडियन विधायक जार्ज आइवन, श्याम सिंह पंवार, वीरेंद्र सिंह रावत ,नर्मदा नेगी, रेखा डंगवाल, नारायण सिंह पंवार, ओपी उनियाल,आनन्द सिंह सजवाण, सुन्दर सिंह पंवार, कमल मल्ल, रणवीर सजवाण, संदीप खन्ना, विक्रम सजवाण , आदि मौजूद रहे । इस मौके पर क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष राजेन्द पंवार,सचिव विजेंद्र पंवार ,कोषाध्यक्ष भरत सिंह पंवार, क्रीड़ाध्यक्ष वीरेंद्र पंवार ( जिप्सी) उपाध्यक्ष कमल सिंह रावत, सहसचिव कमल सिंह रावत,उप कोषाध्यक्ष सिकेन्द्र राणा, क्रीड़ा उपाध्यक्ष सुरेंद्र पंवार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन सिंह पंवार पूर्व प्रधान प्रेम सिंह पंवार, संसार राणा, संदीप खन्ना,राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल, ग्राम प्रधान सीमा पंवार ,बचन दास,आनन्द तोमर, विनिता पंवार, सबल सिंह राणा, खजान सिंह सजवाण, महिपाल सजवाण, सरदार सिंह मल्ल,एवं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक कार्यकर्ता, व क्षेत्र की जनता मौजूद रही। इस कार्यक्रम का सुन्दर संचालन मुकेश पवांर , जयपाल राणा बनोगी, व जयपाल राणा सड़ब द्वारा किया गया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours