चमोली: गुरुवार को कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षा बलो की मुठभेड़ में उत्तराखंड का लाल शहीद हो गया। आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच ये मुठभेड़ कश्मीर के पुलवामा में हुई, जहां उत्तराखण्ड के जवान सूरज सिंह तोपाल शहीद हो गए हैं। जबकि सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए। इसके अलावा सांबूरा इलाके में इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को भी ढ़ेर किया है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद सूरज
सिंह तोपाल की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया और वीर सैनिक को सलमा किया है। उन्होंने दिवंगत की
आत्मा की शांति एवं दुख की इस घडी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने
की ईश्वर से कामना की है।
जानकारी के अनुसार,सुरक्षा बलों ने गुरुवार शाम पांपोर के सांबूरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर के आधार पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया और इसी दौरान आतंकियों ने अचानक जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें इसमें दो जवान शहीद हो गए। इन्हीं शहीद जवानों में से एक थे उत्तराखण्ड के चमोली निवासी 25 वर्षीय सूरज सिंह तोपाल। शहीद सूरज सिंह तोपाल कर्णप्रयाग के कोलाडूंग्री फलोट निवासी नारायण सिंह और विमला देवी का इकलौता बेटा था और गढ़वाल ग्रुप के मेकेनाइज कोर में सेवारत था। शहीद सूरज के परिवार में पूर्व सैनिक पिता और चार बहन रहती हैं। उनकी तीन बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। सबसे छोटी बहन का नाम सोनी है और वो स्नातक की शिक्षा ग्रहण कर रही है।
सरहद की हिफाजत के लिए शहीद हुए सूरज सिंह तोपाल को उत्तराखंड समेत पूरा दश नमन कर रहा है। शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह गांव पहुंचेगा। गुरुवार की रात सेना के अधिकारियों ने फोन कर परिजनों को दी, जिसके बाद फलोटा गांव में सूरज की मौत पर मातम छा गया, वहीँ कपीरी पट्टी के कोलाडुंग्री, ग्वाड़, सुखतोली, कनखुल मल्ला और तल्ला सहित कई गांवों में सूरज के शहीद होने की खबर से शोक की लहर है।
सूरज वर्ष 2011 में भर्ती हुआ था और दो साल के लिए 50 आरआर (राष्ट्रीय राइफल) में जम्मू कश्मीर में तैनात था। मातृभूमि के लिए शहीद होने वाले उत्तराखंड के इस वीर सपूत को कोटि कोटि नमन।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours