मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माणों कार्यवाही लगातार जारी है, जिसके चलते प्राधिकरण ने एक अवैध निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया है।
|
अवैध निर्माणाधीन भवन को सीएल करते प्राधिकरण के कर्मचारी
|
शुक्रवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम ने लाइब्रेरी बाजार के निकट सुमित्रा भवन के पास किये गए एक अवैध निर्माण को स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में सील कर दिया है।
|
सील किया गया अवैध निर्माणाधीन भवन
|
इस संबंध में प्राधिकरण के सहायक अभियंता एसएस रावत ने बताया कि सुमित्रा भवन के पास सील किये गए अवैध निर्माण की पिछले काफी समय से शिकायतें मिल रही थी। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार कार्यवाई करते हुए पहले चालान किया गया और उसके बाद संयुक्त सचिव मीनाक्षी पटवाल के आदेशानुसार विभाग की सुसंगत धाराओं के तहत सील कर दिया गया है । रावत ने कहा कि शहर में अन्य जगहों पर किये जा रहे अवैध निर्माणों पर भी शीघ्र ही बड़ी कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है।
इस मौके पर एमडीडीए के अवर अभियंता टीएस रावत, सुपरवाइजर संजीव कुमार, उदय नेगी, दिगमंबर बडोनी, कुंदन सहित स्थानीय पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours