देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस (16 नवम्बर) के अवसर पर पत्रकार बंधुओ और समस्त मीडिया प्रतिनिधियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। 



अपने संदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रेस भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। भारत की आजादी के आन्दोलन में प्रेस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और आजादी के बाद नए भारत के निर्माण में मीडिया ने बढ़ चढ़कर योगदान दिया है। आज के आधुनिक युग की विभिन्न चुनौतियों को देखते हुए प्रेस की भूमिका और अधिक प्रासंगिक एवं महत्वपूर्ण हो जाती है। एक स्वतंत्र निष्पक्ष और निर्भीक मीडिया किसी भी लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस न सिर्फ प्रेस की स्वतंत्रता और मजबूती का स्मरण दिलाता है, वरन यह दिन प्रेस की निष्पक्षता और उच्च नैतिक मापदंडों के प्रति समर्पण की याद भी दिलाता है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours