पंजाबी सिंगर अल्फाज के गीतों पर जमकर झूमे लोग

देहरादून। द कबीर इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट कंपनी व कासा एंटरटेनमेंट द्वारा ‘जीटीएम काॅमेडी नाइट विद सुनील ग्रोवर‘ का आयोजन हुआ। मसूरी रोड स्थित फुटहिल गार्डन में आयोजित इस कार्यक्रम में पंजाबी सिंगर अल्फाज ने भी लाइव काॅन्सर्ट से धूम मचायी। सुनील ग्रोवर ने गुत्थी के किरदार में मंच पर आते ही गढ़वाली गीत बेडू पाको गाने पर ठुमके लगाये।
जीटीएम काॅमेडी के दौरान सुनील ग्रोवर।
कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना की प्रस्तुति से हुयी। उसके बाद  रिहा बैंड की प्रस्तुति पर लोग झूमते नजर आए। कार्यक्रम में टीवी कलाकार फराह लखानी भी पहुंची। कार्यक्रम का संचालन एंकर आर्यन मिनोचा ने किया। वित मंत्री प्रकाश पंत, उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

सुनील ग्रोवर के साथ इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज सीजन 2 के बाल कलाकार पार्थ मेहता ने काॅमेडी से लोगों को खुब गुदगुदाया। अल्फाज ने हाय मेरा दिल, यार बथेरे, बर्थडे बैश, कले रैण दे, सुपरमैन, रात जश्न दी जैसे कई गीत गाए जिनमें दूनवासी थिरकते नजर आए। पहली बार देहरादून में सुनील ग्रोवर व प्रसिद्ध पंजाबी गायक अल्फाज ने शो में हिस्सा लिया।कार्यक्रम का आयोजन द कबीर इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट कंपनी, कासा एंटरटेनमेंट व आईटीईओ द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर द कबीर कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर अमिता राॅय, द कबीर कंपनी के डायरेक्टर सम्राट कुमार राॅय, जीटीएम सीएमडी तुषार कुमार, द कबीर कंपनी की डायरेक्टर दीक्षा राॅय, शहर के कई गणमान्य लोग, प्रशंसक व भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours