टिहरी/मसूरी आज तक संवाददाता अगलाड घाटी क्रीडा एवं सांस्कृतिक विकास समिति  द्वारा दूसरे दिन के खेल का उद्दघाटन टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने किया। वहीँ खेलकूद और सांस्कृतिक समारोह की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप वन संरक्षक कहकशा नसीम नेे किया। सांस्कृतिक संध्या में रवाईं, जौनपुर, जौनसार और हिमाचली गीतों की धूम रही।
 
कार्यक्रम का उद्दघाटन करते सांसद विजय माला राज्यलक्ष्मी शाह
समारोह में जूनियर बालिका कबड्डी का फाइनल मैच रा० इ० का० गरखेत व रा० इ० का० कैम्पटी के बीच हुवा जिसमे 18 अकों से गरखेत की टीम ने जीत हासिल की। जूनियर बालक वर्ग में में जन्नत कल्ब ठाल बुराड़ी ने 3 अकों से जीत हासिल की। 

मंगलवार को कैम्पटी में आयोजित दूसरे दिन की खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ टिहरी सांसद विजय माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा कि खेल यहाँ की संस्कृति का अंग है जिसमें इस प्रकार के मंच पर राजनीति नहीं होनी चाहिए आज के युवा खिलाड़ी भाषण में रुचि न लेकर खेल में ज्यादा रुचि लेते है। उन्होंने कहा कि यहाँ की संस्कृति विदेशों में भी कायल है और यहाँ की संस्कृति और सभ्यता यहाँ की पहचान है इस मौके पर उन्होंने खेल मैदान के लिए चार लाख रुपए की घोषणा की और कहा कि मैं हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहूँगी। 
इस मौके पर मसूरी के नगर पालिका के अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि क्षेत्र के विकास की प्रक्रिया एक निरंतर चलते रहने की प्रक्रिया है, जिसमें सभी को मिल जुलकर क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए एक मंच पर आना चाहिए भाजपा के युवा नेता राजेश नौटियाल, ब्लाक प्रमुख कुँवर सिंह पंवार, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, जिला पंचायत सदस्य आशुतोष कोठारी, मीरा सकलानी ने क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह से क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए समय-समय पर क्षेत्र की जन समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की है। रात्रि में स्कूल के छात्र छात्राओं व हिमांचली गायक तरुण बंगाणी व टीम द्वारा दर्शको को मंत्र मुग्ध किया। कार्यक्रम में कैम्पटी थाने के थानाध्यक्ष मनोज नेगी व उनकी टीम द्वारा सुरक्षा का विशेष इन्तजाम किया गया।

इस मौके पर अध्यक्ष राजेन्द पंवार, सचिव विजेंद्र पंवार, कोषाध्यक्ष भरत सिंह पंवार, क्रीड़ाध्यक्ष वीरेंद्र पंवार ( जिप्सी) उपाध्यक्ष कमल सिंह रावत, सहसचिव कमल सिंह रावत,उप कोषाध्यक्ष सिकेन्द्र राणा, क्रीड़ा उपाध्यक्ष सुरेंद्र पंवार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन सिंह पंवार पूर्व प्रधान प्रेम सिंह पंवार,जगत सिंह पंवार ,सुंदर सिह रावत,योगेश नौटियाल, संसार राणा, संदीप खन्ना,राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल, मनोज गौड़, ग्राम प्रधान राजेश सजवाण, आनन्द तोमर, विनिता पंवार, सबल सिंह राणा, खजान सिंह सजवाण, महिपाल सजवाण,सिकेन्द्र रौतेला, विनोद राणा,एवं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक कार्यकर्ता, व क्षेत्र की जनता मौजूद रही। इस कार्यक्रम का सुन्दर संचालन मुकेश पवांर , जयपाल राणा बनोगी, व जयपाल राणा सड़ब द्वारा किया गया।

वहीँ सांस्कृतिक संध्या का लोक गायिका कुसुम नेगी ने भद्राज नाग देवता और महासू देवता की आराधना देणा होया खोली का गणेशा से शुरूआत की। वहीँ जौनपुरी लोक गायक रविंदर चौहान ने पोरोतिया बेटा व अक्षय कश्यप ने बॉलीवुड और गढ़वाली गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। संचालन सुनील सजवाण ने किया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours