मसूरी, मसूरी आज तक ब्यूरो आज देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की 129वी जयंती पर मसूरी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने जनजागरूकता रैली निकाली व हर बच्चे को स्कूल जाने व शिक्षित होने का सन्देश दिया ।
जनजागरूकता रैली निकालती छात्राएं
 शनिवार को शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओ ने पिक्चर पेलेस से लेकर गाँधी चौक तक रैली निकाली व "जन जन का ये नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है" "एक रोटी खायेंगे, पढने अवश्य जायेंगे"आदि स्लोगनों के माध्यम से सन्देश दिया कि जो बच्चे स्कूल नहीं जाते उनको भी स्कूल जाना चाहिए, जब बच्चे शिक्षित होंगे, तभी देश की तरक्की होगी

स्कूल की छात्रा अनामिका जस्यारी ने कहा कि जब हर एक बच्चा शिक्षित होगा, तभी हमारा देश तरक्की करेगा, इसलिए आज मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर जनजागरूकता रैली के माध्यम से छात्राओं द्वारा सन्देश दिया गया है कि जो बच्चे स्कूल नही जाते, उन्हें भी स्कूल जाना चाहिए, जिससे कोई भी अशिक्षित न रह पाए 
 
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर जनजागरूकता रैली निकालने पर स्कूलों व छात्र-छात्राओं की सराहना की व कहा कि हम सबको देश के पहले शिक्षा मंत्री व महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना सहाब के आदर्शाे को अपनाकर उनके बताये हुए रास्ते पर चलना होगा। उन्होंने मौलाना अबुल कलाम आजाद के सपनो को साकार करने के लिए पहल करने पर मसूरी गर्ल्स स्कूल की सराहना भी की। इस मौके पर मसूरी गर्ल्स स्कूल की अध्यापिकाएं भी मौजूद  रहीं

उल्लेखनीय है कि मौलाना अबुल कलाम आजाद महान स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ एक पत्रकार व अच्छे कवि भी थे। उन्होंने धर्म के एक संकीर्ण दृष्टिकोण से मुक्ति पाने के लिए अपना उपनाम आजाद रख लिया और वे स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री बने। राष्ट्र के प्रति उनके अमूल्य योगदान के लिए मौलाना अबुल कलाम आजाद को मरणोपरांत भारत के सर्वाेच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours